Google ने Launch किया नया “Find My Device” Mobile Switch Off होने पर भी करे गा काम

Find My Device

Google ने हालही में Find My Device Network को Launch किया है जिसकी मदद से Mobile की Location का पता लगाया जा सकता है Company ने Pixel 8 Devices के अंदर भी इस Technology को डाला है Mobile के बंद होने पर बी Mobile की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है

अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है या फिर आप उसे कही पर रख कर भूल जाते है या आपकी जेब से मोबाइल कही गिर जाता है तो आप Find My Device की मदद से Mobile की लोकेशन का पता लगा सकते है होर अपने मोबाइल को वापस पा सकते है

Google ने ऐसे तरिके बताये है जिनमे आप Find My Device का इस्तेमाल कर सकते है

  1. Find My Device की मदद से आप फ़ोन को रिंग करवा सकते है या आप Google Maps के अंदर बी मोबाइल की लोकेशन का पता लगा सकते है
  2. यदि आप अपने खोए हुए डिवाइस के करीब हैं लेकिन उसे ढूंढने में थोड़ी सहायता की आवश्यकता है तो App के अंदर एक “find nearby” बटन दिखाई देगा जो आपको यह पता लगाने में मदद करेगा कि यह कहां छिपा है।
  3. दुसरो के साथ एक Accessory साझा करे और उस पर नजर रखे App की सहायता से जिस से की आपको पता हो आपका समान कहा है
  4. अगर आप अपनी चाबी या होर कोई समान कही रख भूल गए है तो आप इसे App के अंदर आसानी से ढूंढ सकते है

Google ने यह भी बताया की find my device security & privacy को प्राथमिकता देता है यह बिलकुल सेफ है location and data को बचाने के लिए इसमें end to end encryption को भी शामिल किया गया है

Cheapest Laptop for Students: Primebook 4G कीमत सिर्फ 10,990 रूपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 5 AI Features of Samsung Galaxy S24 Series New iOS 17.3 Feature For iPhone Users TOP 10 LARGEST STOCKS EXCHANGES IN THE WORLD Oscar nominations 2024